विजेंद्र गुप्ता ने किया केजरीवाल का विरोध, मार्शलों ने किया बाहर

2016-11-15 233

दिल्ली विधानसभा में 500-1000 की नोटबंदी पर एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया. मंगलवार को विधानसभा में सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमीर दोस्तों को पहले ही नोटबंदी की खबर देकर आगाह कर दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि उद्योगपति अडानी पर कार्रवाई क्यों नहीं करते पीएम मोदी. वहीं विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में हंगामा करने वाले बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता जब काफी देर तक शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने मार्शलों के जरिए उन्हें सदन से बाहर करा दिया.