सीबीएसई फिर से लेगा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, 2017-18 सत्र से होगा लागू

2016-11-15 301

सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब फिर से बोर्ड परीक्षा से गुजरना होगा। सीबीएसई ने एक बार फिर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू करने का फैसला लिया है. ये 2017-18 सत्र से लागू होंगे. इस बात की घोषण HRD मंत्री प्रकाश जावडेकर ने की. केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 25 अक्टूबर को हुई बैठक में 10वीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्वीकर कर लिया है. साल 2010 में बोर्ड परीक्षाओं को खत्म कर साल भर के आधार पर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी. लेकिन जब से ग्रेडिंग सिस्टम लागू हुआ है तब से 70 फीसदी छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं देते हैं.