देश में पांच सौ तथा हजार के नोट बंद होने पर हो रही परेशानी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों का ये मानना है कि मंदी में कालाधन अर्थव्यव्यवस्था को बचाता है। वहीं उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि नोट बंद होने के कारण लोगों को तो तकलीफ हो रही है, लेकिन सबसे अधिक तकलीफ बुआजी (मायावती) को हो रही है।