गाजीपुर में गरजे मोदी, विरोध में एक सुर में हुईं विपक्षी पार्टियां

2016-11-14 516

गाजीपुर में सोमवार को पीएम मोदी ने परीवर्तन रैली को पूरी गर्मजोशी से संबोधित किया । पीएम मोदी ने पूरे देश को केंद्र सरकार के फैसले में साथ देने को कहा। वहीं पीएम मोदी की गाजीपुर रैली विपक्षी पार्टियों के गले में हड्डी की तरह फसी हुई है, पीएम की रैली के बारे में अब सभी विपक्षी पार्टियां एक सुर में बोल रहीं हैं जहां बीएपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी की गाजिपुर रैली की भरसक आलोचना की और पीएम की बातों को खोखला बताया।

Videos similaires