इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का हुआ आगाज़, 27 देशों के मेले में चमकेगा हरियाणा

2016-11-14 1

दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ किया। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। इस बार 27 देशों की 150 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, इनमें हरियाणा का विशेष स्थान होगा। आपको बता दें कि हरियाणा को फोकस स्टेट का दर्जा दिया गया है, वहीं इस राज्य का फोकस होगा ‘डिजिटल हरियाणा-डिजिटल इंडिया’। वहीं दूसरी तरफ मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को फोकस स्थान देने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारी पहल को देखते हुए ऐसे किया गया है, इसके साथ ही नोटबंदी के कानून पर बोलते हुए उन्होंने पीएम मोदी की सराहना की और कहा कि इतने बड़े काम में छोटी कठिनाई आती ही है।

Free Traffic Exchange