RBI की अपील, घर पर रखने के लिए बार-बार बैंकों से न निकालें पैसा

2016-11-13 364

सरकार व रिजर्व बैंक की मुस्तैदी के बावजूद बैंकों व एटीएम के पास पर्याप्त नकदी नहीं पहुंच पाई और नोट बंदी के फैसले के पांचवें दिन भी लोगों की भीड़ बैंक व एटीएम के पास बनी रही है। हालांकि इस बीच आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि वह सिर्फ घर में बंद करने के लिए बार-बार बैंकों से पैसा न निकालें, बल्कि जरूरत पड़ने पर ही ऐसा करें। बैंक ने यह भी कहा है कि उनके पास में नोटों की कोई कमी नहीं है।