राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 4000 से ज्यादा मामले

2016-11-13 128

देशभर की सब डिविजनल कोर्ट्स में नैशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से जगह-जगह आयोजित हो रहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत पुंछ जिले में भी इसका आयोजन किया गया। इस दौरान ज्यूडीशियल ऑफिसर्स की बैंच में 4000 से ज्यादा मामलों का निपटारा किया गया जिसमें बैंक से जुड़े मामले, बिजली के बिल, लोन लेनदारी सहित कई मामलों को सुलझाया गया। लोगों की माने तो इस तरह लगने वाली लोक अदालत से उनको काफी सहुलियत मिल रही है और इससे लोगों को कई परेशानियों से राहत भी मिली है।