गोवा पहुंचे पीएम मोदी, ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

2016-11-13 621

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका गोवा के राज्‍यपाल ने स्‍वागत किया। PM मोदी रविवार को गोवा में दो प्रमुख बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह उत्तरी गोवा के पेरनेम में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का शिलान्यास करेंगे और इलेक्ट्रॉनिक शहर की भी आधारशिला रखेंगे। मोपा हवाईअड्डा गोवा का पहला नागरिक हवआईअड्डा है और इसे जीएमआर हवाईअड्डा प्राधिकरण ने तैयार किया है. पीएम मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.