पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों पंजाब चुनाव के लिए जो बैग भर-भर कर पैसे रखे थे। वो सब बेकार हो गए इसलिए वो तनाव में आ गए हैं और कुछ भी बोल रहे हैं। बता दें कि केजरीवाल ने आज सुबह प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार से 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने वाले फैसले को वापस लेने की मांग की थी। केजरीवाल ने ये आरोप भी लगाया है कि पीएम मोदी ने अपने नजदीकी लोगों को इस योजना के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी थी ताकि वो अपने पैसों को ठिकाने लगा सकें।