वारंगल सेंट्रल जेल से दो कैदी फरार, सर्च ऑपरेशन शुरू

2016-11-12 91

तेलंगाना के वारंगल जिले में शनिवार सुबह सेंट्रल जेल से दो कैदियों के भागने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है। दोनों कैदी चादरों को जोड़कर उनके सहारे दीवार पार करने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। उनमें से एक राजेश यादव नाम का कैदी हत्या के मामले में सजा काट रहा था जबकि दूसरा कैदी सैनिक सिंह घरेलू हिंसा के चलते जेल में बंद था। इन्हें दो महीना पहले हैदराबाद के चेरलापल्ली जेल से वारंगल सेंट्रल जेल ले जाया गया था. पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है.