देश के कई हिस्सों में नमक की कमी की अफवाह

2016-11-12 101

छोटे नोटों की कमी से आज बाजार में नमक जैसी जरूरी चीजों की कालाबाजारी की अफवाह फैल गई क्योंकि दुकानदारों ने बड़े नोटों की पेशकश किए जाने पर छुट्टे पैसे देने से मना कर दिए। यूपी और दिल्ली के कई शहरों में ये अफवाह फैल गई कि बाजार से नमक गायब हो गया है और दुकानदार महंगी कीमत में नमक बेच रहे हैं। जिसके बाद ग्राहक परेशान होकर बाजारों में उमड़ पड़े। रोज 25 रुपये किलो बिकने वाला नमक यूपी में कहीं-कहीं 300 रुपये तो दिल्ली में 60 से 100 रुपये किलो बिका। यूपी के कई शहरों में नमक की कमी की अफवाहों के चलते इसको खरीदने के लिए लंबी कतारें देखी गईं। इस संबंध में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि परेशान होने की कोई बात नहीं और राज्‍य में कहीं भी नमक की किल्‍लत नहीं है।