शहीद जवान को अंतिम सलामी

2016-11-11 1

पाकिस्तान कि ओर से जारी सीजफायर के उल्लंघन में देश का एक और जवान शहीद हो गया। अमृतसर के तरनतारन जिले का भूसे गांव का रहने वाला 17 सिख रेजीमेंट का हवलदार सतनाम सिंह मच्छिल सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। श्रीनगर में शहीद जवान को सेना कि ओर से अंतिम सलामी दी गई।