तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन नोटबंदी के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राउंड लेवल पर तैयारी नहीं की इस कारण सबसे ज्यादा आम आदमी को परेशानी हो रही है। डेरेक ने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र में तृणमूल कांग्रेस सभी पार्टियों के साथ मिलकर इस मुद्दे को उठाएगी। ज्ञात हो कि सरकार ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 15 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें नोटों को अमान्य किए जाने, लक्षित हमले और तीन बार तलाक जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।