मुलायम के घर में नोटों से जलेंगे चूल्हे: उमा भारती

2016-11-11 274

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर जालौन आईं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने जनसभा के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला। उन्होंने 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद मायावती के पास जमा रुपयों को कीड़े खाने की बात कही। इतना ही नहीं, उमा ने मायावती के पास जमा रुपये को गरीबों के बीच बांटने की सलाह दी।