भूख लगने पर मेस से ली रोटी, स्कूल ने छात्रों को बताया चोर

2016-11-10 108

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दो छात्रों को भूख लगने पर अपने ही स्कूल की मेस से रोटी लेने पर चोर करार दे दिया गया. मामला ग्राम चारूवा के जवाहर नवोदय विद्यालय का है। जहां 7वीं और 10वीं के छात्रों ने भूख लगने पर किसी को बताए बिना रोटी ले ली जिसपर स्कूल ने दोनों छात्रों को सस्पेंड कर परिजनों को नोटिस थमा दिया. यहां तक की परिजनों से स्टांप पेपर पर लिखित जवाब मांगा गया. वहीं कलेक्टर ने इस मामले को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर प्राचार्य से जवाब मांगा जाएगा.