दो हजार रुपए के नोट पर पुनर्विचार करें मोदी: अन्ना हजारे
2016-11-10 251
वरिष्ठ समाजसेवक अन्ना हजारे ने पांच हजार व पांच सौ का का नोट बंद करने पर प्रधानमंत्री को बधाई देते कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो हजार के नोट की मंजूरी पर पुनर्विचार करना चाहिए। भविष्य में इससे फिर से काला धन की समस्या पनप सकती है।