बैंक अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएंगे: SBI चेयरमैन

2016-11-10 128

नई करेंसी पर समूचे सिस्टम को आसानी से शिफ्ट करने के इरादे से बैंकों ने कमर कस ली है। आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 12 और 13 नवंबर को अपनी शाखाएं खुली रखें। एसबीआई अपने अधिकारियों को मेट्रो शाखाओं से छोटे शहरों और कस्बों में भेज रहा है ताकि करेंसी एक्सचेंज की मांग के अनुसार सेवा दी जा सके। बैंक ने अपने अधिकारियों के कामकाज का समय भी बढ़ा दिया है।