ट्रंप की जीत से बढ़ी चीन और पाक की चिंता, भारत की जगी उम्मीद

2016-11-09 104

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारत और अमेरिकी संबंधों पर चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि अपने प्रचार के दौरान ट्रंप ने भारतीय और मोदी की तारिफ की थी, इसे भारत में सकारात्मक तरीके से देखा जा रहा है। लेकिन ट्रंप की जीत से पाकिस्तान-चीन की चिंता बढ़ सकती है. क्योकि अपने प्रचार के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान और चीन के प्रति सख्ती दिखाई थी. दूसरी ओर ट्रंप की नीति से अमेरिका में आयात पर लगाम लग सकता है जो विश्व अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक हो सकती है।