बीजेपी से निलंबित सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर आखिर विराम लग गया। आज आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि पूनम आजाद 13 नवंबर को पार्टी में शामिल होंगी। यह दिल्ली भाजपा के लिए बड़ा झटका साबित होगा। दिल्ली में 20 लाख से अधिक पूर्वांचलवासी हैं, ऐसे में पूर्वींचल के मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।