अमेरिका के अच्छे दिन आने अभी बाकी हैं: हिलेरी क्लिंटन

2016-11-08 97

अमेरिकी चुनाव 2016 से पहले आखिरी दिन चुनावी सभा में डेमोक्रैटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में आपको चुनना होगा एकता और विभाजन, ऐसी अर्थव्यवस्था जो सबके लिए हो या ऐसी जो केवल अमीरों के लिए हो।