पक्ष-विपक्षः रजत जंयती समारोह में भी दिखी चाचा-भतीजे की तकरार

2016-11-05 151

समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में के दौरान प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच की दूरी साफ दिखाई दी। दोनों नेताओं ने ही मंच से इशारो-इशारों में एक दूसरे को सुनाने का कोई मौके नहीं गवाया। इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि जिन्होंने कुर्बानी दी, उन्हें कुछ नहीं मिला. अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को विरासत में मिल जाता है और कुछ लोग जिंदगीभर मेहनत करते रह जाते हैं, कुछ नहीं मिलता. कुछ लोगों को जरा सी चापलूसी करने पर सत्ता का मजा मिल जाता है. कुछ लोग जीवनभर संघर्ष करते रहते हैं कुछ नहीं मिलता। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग सुनेंगे लेकिन सपा के बिगड़ने के बाद. अपनी सरकार में मंत्री और शिवपाल के करीबी प्रजापति पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले हमें तलवार देते हो और फिर कहते हो कि तलवार ना चलाओ. तलवार दोगे तो चलाएंगे ही. हमारे जितनी चाहे परीक्षा ले लो।