राहुल गांधी की अज्ञानता का इलाज उनकी मम्मी करेंः नकवी

2016-11-05 85

ओआरओपी के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी झूठ बोल रहे है। जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की अज्ञानता का इलाज उनकी मम्मी कर सकती या कांग्रेस पार्टी हम नहीं कर सकते। गौरतलब है कि हरियाणा के एक पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद राहुल की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राहुल ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर, उनकी शिकायतों को सुना। बाद में मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि ये पैसे का नहीं, इज्जत का मामला है। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पूर्व सैनिकों से किया अपना वादा अब तक पूरा नहीं किया है।