पूर्व सैनिकों से मिले राहुल गांधी, बोले- OROP पर झूठ बोल रहे हैं मोदी

2016-11-04 178

पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी के बाद देश की सियासी हवा बदल गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को 'वन रैंक, वन पेंशन' के मुद्दे पर कांग्रेस दफ्तर में कई पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। कांग्रेस दफ्तर में पूर्व सैनिकों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'वन रैंक, वन पेंशन' के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने उनसे बात की है और कहा कि यह पैसे का नहीं बल्कि न्याय और सम्मान का विषय है।