पक्ष-विपक्षः भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर शिवसेना का वार

2016-11-02 41

मध्य प्रदेश के भोपाल में सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों को शिवसेना ने खरी-खरी सुनाई है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में साफताैर पर कहा गया है कि वह सभी सिमी के आतंकी थे और बम बनाने में निपुण थे। ऐसे में उनकी मौत पर शोक मनाकर आतंकियों के हौंसलों को बढ़ाने की कोशिश न की जाए। इस संपादकीय में अंत में यह भी कहा गया है कि इसके लिए पुलिस को भी बदनाम न करें। पार्टी प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि एनकाउंटर पर सवाल उठाना पुलिस जवानों की बहादुरी का अपमान है। वहीं कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि एनकाउंटर जांच के घेरे में है और इसकी निष्पक्ष जांच अनिवार्य है।