छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर बोले पीएम,यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं

2016-11-01 81

नया रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्‍तीसगढ़ के स्‍थापना दिवस पर सभी लोगों को बधाई दी है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव की शुरुआत करते हुए उन्‍होंने जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया वहीं राज्‍य के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर रमन सिंह की भी जमकर तारीफ की। उन्‍हाेंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता थी कि उन्‍होंने विकास के लिए अपने समय में तीन नए राज्‍य बनाए। रमन सिंह की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह सीएम के तौर पर राज्‍य में विकास की बयार लाने और इसको सभी व्‍यक्ति तक पहुंचाने के लिए दृढ संकल्‍प हैं। वह इसमें जी-जान से जुटे हैं।