पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. पाक ने अरनिया सेक्टर, सांबा के रामगढ़ सेक्टर और रजौरी के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की. इस गोलीबारी में रामगढ़ में 19 साल की एक लड़की की मौत हो गई.
इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुबह साढ़े छह बजे से सांबा के रामगढ़ सेक्टर में चार-पांच जगहों पर छोटे हथियार और 82 एमएम मोर्टार के साथ पाक रेंजर्स ने फायरिंग शुरू कर दी। बांदीपुरा स्थित अजर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।