मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर ने भोपाल जेल से फरार हुए आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस जवानों को शौर्य पदक देने की बात कही है। गौर ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आतंकियों के मामले में लंबी कोर्ट सुनवाई के पक्ष में नहीं हूं, आतंकियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए जैसा कि आज हुआ है। बाबू लाल गौर ने कहा कि हमारे कानून में बदलाव होना चाहिए ताकि आतंकियों को गोली मारने का आदेश मिल सके।