न्यू यॉर्क । इसे भारत की बढ़ती ताकत कहें या पूरी दुनिया में दीवाली की लोकप्रियता में लगातार हो रहा इजाफा, अब संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) में इस त्योहार को मनाया गया है। ऐसा पहली बार है जब दुनिया के इस प्रमुख संगठन ने दीवाली मनाई है। यूएन के इस कदम पर भारत की ओर से धन्यवाद कहा गया है। सेलिब्रेशन के लिए शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के न्यू यॉर्क स्थित हेडक्वॉर्टर की इमारत पर 'हैपी दिवाली' का संदेश लिखा गया। इस मेसेज के साथ एक दीपक भी दिखाई दिया। यह संदेश ब्लू रंग से लिया गया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के ऐंबैसडर और स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने यूएन की इस पहल का स्वागत किया और ट्विटर पर इसकी तस्वीर साझा की।