लुत्फ उठाइए इस शानदार फायर शो का

2016-10-29 82

गुजरात के राजकोट में धनतेरस के मौके पर महानगर पालिका द्वारा माधव राव सिंधिया क्रिकेट मैदान पर आतिशबाजी शो का आयोजन किया गया। इस शो को देखने के लिए तकरीबन 25 हजार से ज्यादा लोग आए थे। यहा तकरीबन 5 लाख से भी ज्यादा कीमत के अलग-अलग पटाखे जलाए गए। दिलचस्प बात तो ये है कि इन पटाखों में कोई भी चाइनीज पटाखा नहीं थी। मैदान में फायर शो के आयोजन के पीछे का मकसद गरीब बच्चों को फायर शो दिखाने का था।