बिहार के कैमूर जिले में बाइक सवार मनचलों की करतूत एक छात्रा के लिए उसकी मौत का कारण बन गई। जानकारी के मुताबिक, फकराबाद की निवासी लड़की कक्षा 10 में पढ़ती थी, जो मंगलवार सुबह अपनी साथियों के साथ परीक्षा देने जा रही थी। तभी बाइक पर सवार तीन शख्स आए और लड़की के दुपट्टे को खींचने लगे। दुपट्टा लड़की के गले में था जिस कारण वह अपना संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिर गई। लड़की लगभग 50 मीटर तक बाइक के साथ ही खिंची चली गई, जिसके बाद युवकों ने अपनी बाइक ही लड़की पर चढ़ा दी। जिसकी वजह से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।