पाकिस्तानी सेना लगातार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाको में सीजफायर का उल्लघंन कर रही है। पिछले 20 घंटे से जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाक की ओर से फायरिंग की जा रही है। भारतीय सेना लगातार पाक की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक की ओर से फायरिंग में इस इलाके के कई घर तबाह हो गए है जिससे सीमावर्ती इलाकों रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी जारी रखी थी। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों पर दागे गए थे। 82 एमएम मोर्टार के गोलों से चार महिलाएं व तीन बच्चियों समेत आठ लोग घायल हो गए थे।