मुजफ्फरपुर में महिला जेई को जिंदा जलाया गया

2016-10-25 968

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला इंजीनियर को कुर्सी से बांधकर जिंदा जला देने का दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बजरंग विहार कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान की है। मिली जानकारी के मुताबिक सरिता देवी मनरेगा में जेई के पद पर तैनात थी। वह पति से अलग किराए के घर में रहती थी। पुलिस ने मौके से एक जोड़ी चप्पल बरामद की है, जिससे उसकी पहचान की गई। घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि जेई को जलाने के लिए केरोसिन का इस्तेमाल किया गया। लाश पूरी तरह जल जाए इसके लिए प्लास्टिक की कुर्सियां व अन्य ज्वलनशील सामग्री भी डाली गई। पुलिस सूचना देने वाले विजय गुप्ता को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें सरिता ने अपनी मां से बच्चों की देखभाल को कहा है। नोट मिलने से सुसाइड का एंगल भी सामने आ रहा है हालांकि पुलिस इसमें हत्या के एंगल से शुरुआती जांच कर रही है।