उग्रवादी हमले में बाल-बाल बचे मणिपुर के CM

2016-10-24 185

मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह उस वक्त उग्रवादी हमले में बाल-बाल बच गए जब उनका हेलीकॉप्टर उखरूल में सोमवार को हेलीपैड्स पर उतरा। उनके हेलीकॉप्टर के उतरते ही आतंकियों ने धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में मणिपुर रायफल्स के दो जवान घायल हो गए हैं। उप-मुख्यमंत्री गइखांगम के साथ मुख्यमंत्र इबोबी सिंह ने इंफाल से सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर उखरूल के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हुए थे। उनको उखरूल में एक अस्पताल और अन्य कार्यलय की इमारतों का उद्घाटन करना था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उखरूल में लैंड करते ही करीब साढ़े दस बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने मुख्यमंत्री के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (आईएम) के कैडर्स ने मुख्यमंत्री पर यह हमला किया है।

Videos similaires