समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाने वाले प्रोफेसर रामगोपाल यादव को आज पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके लेटर बम पर आज सुबह से ही यूपी का सियासी पारा गरमा गया था। माना जा रहा है कि रामगोपाल यादव को बर्खास्तगी के रूप इसका नतीजा भुगतना पड़ा है। अखिलेश यादव कैबिनेट से शिवपाल यादव की बर्खास्तगी के बाद यह कड़ा फैसला लिया गया।