नोएडा के टोल पर पर बदमाशों की गुंडागर्दी, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

2016-10-22 213

यूपी के नोएडा से एक वीडियो सामने आया है। जहां कुछ लोग मिलकर पहले टोल प्लॉजा पर काम करने वाले शख्स को मारते हैं और फिर टोल प्लॉजा पर तोड़फोड़ भी करते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि बहुत सारे लोगों की भीड़ एक शख्स को मार रही होती है। फिर दूसरे कैमरे की रिकॉर्डिंग में दिखाया गया है कि वे लोग टोल प्लॉजा पर टोल काटने के लिए लगे कंप्यूटर्स को भी तोड़ देते हैं साथ ही वे लोग और भी सामान के साथ तोड़फोड़ करते हैं। जब वे लोग डंडों की मदद से तोड़फोड़ कर रहे होते हैं तब अंदर खड़े कर्मचारी साइड हो जाते हैं। यह वीडियो नोएडा के टोल प्लॉजा का बताया जा रहा है। वीडियो में कैद हुए शख्स कौन हैं यह फिलहाल साफ नहीं है। यह वीडियो नोएडा के कौन से टोल का इस बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है।

Videos similaires