बिहार : पाकिस्तान के झंडे वाली टी शर्ट पहने दिखे युवक, FIR दर्ज

2016-10-21 1,552

बिहार के गोपालगंज जिले से मुहर्रम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ युवक पाकिस्तान की टीशर्ट पहनकर मुहर्रम के जलूस में हिस्सा ले रहे है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीशर्ट पहन कर उत्साहित होते इन युवकों का वीडियो अब पुलिस के हाथ लग गया है और एसपी के आदेश पर जिले के कटेया थाने की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोप है कि यहां के जनता बाजार का निवासी लड्ड्न मियां 11 साल बाद कश्मीर से घर वापस आया था और उसी ने यहां के नौजवानों को ये टीशर्ट दी थी।
इस मामले में आईपीसी की धारा 153 A के तहत केस दर्ज किया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।