बीएसएफ ने हीरानगर में घुसपैठ के बड़े प्रयास को किया विफल

2016-10-20 35

सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू के हीरानगर के साथ लगती भारत पाक सीमा पर आतंकियों के बड़े प्रयास को विफल बना दिया है। हीरानगर के बोबिया सेक्टर के साथ लगती सीमा के उस पार पाकिस्तान स्थित लाचिंग पेड से छह आतंकियों के एक दल ने बीती बुधवार देर रात ने भारतीय क्षेत्र में घुसने का असफल प्रयास किया।