पशु तस्करी के मुद्दे पर केंद्र में भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने ऊपर हुए पथराव के बाद कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री इस पूरे मामले में शामिल हैं और कल हुए पथराव के बाद उन्होंने घटना के बाद राज्य की सीएम को अनौपचारिक रुप से जानकारी दे दी है।