दिल्ली के स्वरुप नगर के पास सुजान सिंह इंटरनेशनल स्कूल के सेप्टिक टैंक में एक 4 साल की बच्ची की गिरकर को मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब नर्सरी में पढ़ने वाली नंदनी अपनी मां के साथ इंटरनेशनल स्कूल के पास से निकल रही थी। नंदनी को बचाने के चक्कर में उसकी मां भी बीस फीट गहरे और 50 फीट लंबे सेप्टिक टैंक में गिर गई। शोर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह तो महिला को तो बचा लिया लेकिन नंदनी की जान चली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी तीन मवेशी इस खुले स्पेटिक टैंक में गिर चुके हैं। लेकिन प्रशासन और स्कूल मैनेजमेंट ने कभी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।