सौम्या मर्डर केस में SC ने काटजू को किया तलब

2016-10-18 28

सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपने एक सेवानिवृत न्यायाधीश को नोटिस जारी कर पूछा है कि सौम्या दुष्कर्म और हत्या मामले में अदालत के फैसले में क्या खामी है? कोर्ट ने सौम्या मामले में जस्टिस मार्कडेय काटजू के फेसबुक पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। अदालत ने जस्टिस काटजू से कहा है कि वे स्वयं आकर बताएं कि फैसले में ऐसी क्या खामी है कि कोर्ट उस पर पुनर्विचार करे। कोर्ट ने उनसे 11 नवंबर को सुनवाई में भाग लेने का आग्रह किया है। बता दें कि 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केरल के चर्चित सौम्या मामले में हत्या और दुष्कर्म के दोषी गोविंदाचामी को हत्या के आरोपों से बरी कर दिया था। इस फैसले पर काफी प्रतिक्रिया हुई। जस्टिस काटजू ने अगले ही दिन अपने पोस्ट में इस फैसले को गलत बताया था। कोर्ट ने कहा कि यह इस कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश का नजरिया है। इस पर पूरे सम्मान और गंभीरता से विचार की जरूरत है।

Videos similaires