दिल्ली: डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार i20

2016-10-17 1

रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे दिल्ली में सचिवालय के पास आईटीओ पर एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ । एक तेज रफ्तार i20 कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर दूसरी तरफ सड़क पर जा कर पलट गई । i20 कार में 5 लोग सवार थे । जैसे ही कार हादसा हुआ मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला । तीन लोगों को बाहर निकाला लेकिन आगे बैठे 2 लोग कार में ही बुरी तरह फंस के रह गए । इसके बाद लोगों ने पुलिस और फायर को कॉल की । मौके पर पहुंची फायर ने गैस कटर की मदद से कार को काटकर कार में फंसे 2 लोगों को बाहर निकाला और हादसे में घायल 5 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है यह कार लक्ष्मी नगर की तरफ से आ रही थी । कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड कितनी ज्यादा रही होगी । फिलहाल कार के नंबर के आधार पर पुलिस कार में सवार लोगों की पहचान कर रही है और जांच कर रही है कि क्या हादसे के वक्त ड्राइवर ने शराब पी रखी थी या नहीं.