चीन के विरोध में उतरे बाबा रामदेव, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

2016-10-17 383

देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मुहिम के बीच योग गुरु बाबा रामेदव ने भी चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रामदेव ने कहा कि आतंकवाद पर घिनौनी चाल चलने वाले चीन के सामानों का पूरा देश में बहिष्कार किया जाए, तभी हमारा पड़ोसी देश काबू में आएगा। योग गुरु ने कहा, 'हमारे घरों में भगवान राम और कृष्ण की मूर्तियां भी चाइना की आ गई है. दिवाली की लाइटें भी चीन से आ रही हैं. इनसे देश की एकता और अखंडता को खतरा है। पूरे देश में चीन की वस्तुओं का बहिष्कार होना चाहिए।

Videos similaires