पंकज महाराज ने कल के हादसे को दैव इच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का इस प्रवचन को लेकर इंतजाम पर्याप्त नहीं था। उन्होंने जिला प्रशासन की लचर कार्यशैली पर भी तमाम सवाल उठाए। कल के हादसे पर पंकज महाराज ने कहा कि हादसे में मृत व जख्मी लोगों के परिवारों की संस्था की ओर से यथासंभव मदद की जाएगी। डोमरी गांव, रामनगर में आज भी एक लाख से ऊपर लोग गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का प्रवचन सुनने जुटे थे। इनके ऊपर कल के हादसे का असर नहीं दिख रहा है। आज तो महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है।