BRICS सम्मेलनः गोवा पहुंचे रूस और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति

2016-10-15 175

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य राष्ट्राध्यक्ष गोवा पहुंच चुके हैं। आज सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जैकब जुमा, ब्राजील के माइकल टेमर भी गोवा पहुंच गए हैं। इस सम्मेलन के दौरान चीन, रूस और साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपतियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम मुलाकात होगी। इस सम्मेलन के दौरान भारत की कोशिश आतंकवाद के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने और विश्व समुदाय में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की होगी। आठवां ब्रिक्स सम्मेलन इस बार कई मायनों में खास माना जा रहा है। भारत चाहता है कि ब्रिक्स की बैठक में सभी पांचों सदस्य ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका पाकिस्तान की ओर से भारत पर हो रहे हमलों का विरोध करें। वहीं, भारत-रूस के साथ रक्षा समझौतों की अहम डील भी करने जा रहा है।