यूपी में बरेली के शेरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक नर्स ने 14 साल की एक गर्भवती बच्ची की डिलीवरी करने से सिर्फ इसलिए इन्कार कर दिया क्योंकि वो दुष्कर्म पीड़िता है। बरेली के बैरमनगर नगर की रहने वाली 14 साल की नाबालिग को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजन उसे लेकर शेरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। वहां नर्स ने उसे भर्ती कर लिया, लेकिन बाद में मामले की वास्तविकता जान डिलीवरी से इन्कार करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता के पिता ने अस्पताल एंबुलेंस मांगी तो उसे ऑटो से ले जाने को कह दिया गया।