केरल में कन्नूर के पिनारेई में अपने 25 वर्षीय कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के खिलाफ बीजेपी द्वारा बुलाई गई 12 घंटे की राज्यव्यापी हडताल आज सुबह शुरु हो गई, जिसके चलते बसें और ऑटोरिक्शा सडकों से नदारद रहे। इस मुद्दे पर राज्य में सत्ताधारी सीपीएम के नेता हनन मुल्ला ने कहा कि केरल में पिछले तीस-चालीस साल से आरएसएस के लोग सीपीएम के लोगों की हत्याएं करते आएं है। उन्होंने कहा कि संघ की योजना है केरल से सीपीएम के कैडर को खत्म करना और दुनिया में सीपीएम की गुंडागर्दी का हल्ला मचाना। उधर इसके जवाब मेंं
राष्ट्रीय स्वयं संघ के विचारक प्रो.राकेश सिन्हा ने कहा कि मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी स्टालिन के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है।