कश्मीरी युवाओं ने बचाई सेना के जवान की जान

2016-10-10 344

पाकिस्तान के इशारों पर चलने वाले अलगाववादी और उनके समर्थक चाहे लाख दावे करें कि कश्मीरियों को भारतीय सेना से नफरत है लेकिन रविवार को हुए इस हादसे के बाद कश्मीरियों ने बता दिया कि उन्हें भारतीय फौज का एक-एक जवान जान से भी ज्यादा प्यारा है। दरअसल रविवार सुबह 11 बजे बारामुला की तरफ से सैन्य वाहनों का एक काफिला खुनमोह की तरफ जा रहा था। रास्ते में वाहन के ड्राइवर ने लासजन इलाके में अपना नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई और सड़क से नीचे उतर गई। बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन के भीतर एक सैनिक फंसा हुआ था। तभी कुछ स्थानीय कश्मीरी नौजवान मौके पर पहुंचे और थलसेना के क्षतिग्रस्त वाहन के बगल में एक ट्रक लगाकर घायल सैनिक को बाहर निकालने में कामयाब रहे।