पक्ष-विपक्षः राहुल के बयान पर बीजेपी का जवाब

2016-10-07 32

आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला किया. सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा, “हमारे जिन जवानों ने जम्मू कश्मीर में अपनी जान दी, सर्जिकल स्ट्राइक किया है आप उनके खून की दलाली कर रहे हो. ये बिल्कुल गलत है।” राहुल यहीं नहीं रुके पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा, ”सेना ने अपना काम किया है, आप अपना काम कीजिए.” । राहुल गांधी का ये बयान सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी द्वारा राजनीति करने को लेकर दिया गया। हालांकि कांग्रेस पार्टी अपने नेता के बयान के साथ खड़ी है, लेकिन बीजेपी ने इस पर आज जवाब दिया। आप भी सुनें।