पक्ष-विपक्षः आतंकियों ने फिर बनाया सेना कैंप को निशाना

2016-10-06 37

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने बड़ा आतंकी हमला नाकाम कर दिया है। आतंकियों ने सीमापार से घुसपैठ कर हंदवाड़ा के लांगेत सेना कैंप को निशाना बनाया। गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे 30 राष्ट्रीय रायफल्स के मेन गेट के बाहर पहुंचे आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने आतंकियों की फायरिंग का करारा जवाब देते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद से आतंकी लगातार सेना कैंपों को निशाना बना रहे है। कांग्रेस नेता मधु याक्षी गौड ने सरकार से सवाल किया है आखिर क्यों लगातार आतंकी हमारी सेना को निशाना बना रहे है। हम सरकार से मांग करते है कि इस सरकार ठोस कदम उठाए। उधर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता निर्मल सिंह ने इस पर क्या कहा आप भी सुनें।