PoK में आतंकी शिविरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देखें पूरी खबर ‘60 सेकेंड’ में

2016-10-06 138

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में चलने वाले आतंकी कैंपों की अब वहां रहने वाले लोग ही पोल खोल रहे हैं। पीओके के विभिन्‍न हिस्‍सों में चल रहे इन आतंकी कैंपों के खिलाफ स्‍थानीय लोगों सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि आंतकी कैंप चलने से उनकी जिंदगी नर्क हो गयी है। पाक अधिकृत कश्‍मीर के मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी, मीरपुर, गिल्‍गिट, डायमर व नीलम घाटी के निवासियों ने कहा कि आतंकी ट्रेनिंग कैंप से जिंदगी नरक के समान हो गयी है। उल्‍लेखनीय है कि इन्‍हीं स्‍थानीय लोगों ने इस बात की पुष्‍टि की थी कि उनके रिहायशी इलाकों में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को लगाया गया है।

Videos similaires